टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में खेला गया अपना पहला टेस्ट 72 रन से हार गई। जीत के लिए मिले 208 रन के जवाब में भारतीय टीम 135 रनपर सिमट गई। टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप रहे। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के एक बल्लेबाज था जिसने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को उनके ही अंदाज में जोरदार जवाब दिया।
इस बल्लेबाज का नाम है हार्दिक पंड्या। पंड्या ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में एक समय 92 रन पर 7 विकेट खो चुकी टीम इंडिया के लिए महज 95 गेंदों में 93 रन की जोरदार पारी खेली। पंड्या ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों डेल स्टेन, कगीसो रबादा और मोर्न मोर्कल के खिलाफ जमकर चौके-छक्के उड़ाए। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकी और मैच में बनी रह सकी।
पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार के साथ अपनी साझेदारी के दौरान एक बार मोर्कल का सामना करते हुए पंड्या ने बड़े ही मजेदार अंदाज में भुवी से कहा, 'एक दूं क्या।' भुवी के साथ पंड्या की इस मजेदार बातचीत का जिक्र अंग्रेजी में कॉमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने भी हिंदी में ट्रांसलेट करते हुए किया। पंड्या की इस मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिश करेगी। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 13 जनवरी से खेला जाएगा।