IND vs SA: केएल राहुल का शानदार शतक, भारत की पारी 245 रन पर समाप्त हुई, रबाडा के नाम 5 विकेट

दूसरे दिन केएल राहुल ने 133 गेंद पर टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ा। राहुल का शतक ऐसे समय आया जब टीम बेहद मुश्किल स्थिति में थी। यह सेंचुरियन में राहुल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 27, 2023 2:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत की पारी 245 रन पर समाप्त हुईराहुल ने 101 रन बनाए यह सेंचुरियन में राहुल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में सेंचुरियन के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत की पहली पारी दूसरे दिन 67.4 ओवर में 245 रन पर समाप्त हुई। राहुल ने 101 रन बनाए। 

पहले दिन केवल सिर्फ 59 ओवर का खेल हो पाया था और खेल की समाप्ति पर भारत ने आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। दूसरे दिन केएल राहुल ने 133 गेंद पर टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ा। राहुल का शतक ऐसे समय आया जब टीम बेहद मुश्किल स्थिति में थी। यह सेंचुरियन में राहुल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है।

बता दें कि टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी का फैसला किया था। गेंदबाजों ने कप्तान बावुमा के फैसले को सही भी साबित किया।  24 रन पर तीन विकेट भारतीय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद कोहली और अय्यर ने टीम के संभाला। विराट 38 और श्रेयस 31 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने आठ और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया।

एक छोर पर केएल राहुल डटे रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी तरह से साझेदारी निभाई। 2021 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही राहुल ने 248 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकेएल राहुलटेस्ट क्रिकेटबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या