IND vs SA: बिरयानी से है मोहम्मद शमी की सफलता का कनेक्शन? रोहित शर्मा का ये VIDEO हुआ वायरल

IND vs SA: शमी ने पहली पारी में 1 शिकार किया था, जबकि दूसरी इनिंग में उन्हें 5 विकेट हाथ लगे। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 6 सफलता हासिल की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 6, 2019 17:34 IST2019-10-06T17:34:14+5:302019-10-06T17:34:14+5:30

IND vs SA: Biryani behind Mohammed Shami's lethal pace? | IND vs SA: बिरयानी से है मोहम्मद शमी की सफलता का कनेक्शन? रोहित शर्मा का ये VIDEO हुआ वायरल

IND vs SA: बिरयानी से है मोहम्मद शमी की सफलता का कनेक्शन? रोहित शर्मा का ये VIDEO हुआ वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 203 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक जमाया। वहीं मोहम्मद शमी ने ऐसे मौके पर पारी में पांच विकेट झटके, जब मैच ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा था।

शमी ने पहली पारी में 1 शिकार किया था, जबकि दूसरी इनिंग में उन्हें 5 विकेट हाथ लगे। इस तरह मैच में उन्होंने कुल 6 सफलता हासिल की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शमी के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद शमी की जमकर तारीफ कर दी।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘हमने उन्हें इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है। मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गयी थी। इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाये। जब वह जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तो तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद ऑफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे। उसने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वह पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है।’’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित शर्मा से मोहम्मद शमी की निरंतर गति और गुड यॉर्कर के पीछे का राज पूछा गया, तो उन्होंने बिरयानी को इसके पीछे की वजह बता दिया। रोहित ने कहा, "हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी।" हालांकि रोहित उस वक्त मजाक के मूड में थे। 

Open in app