भारत-साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ फैन इस पर रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें अब इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का भी नाम शुमार हो गया है।
दरअसल दूसरे सत्र के दौरान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद थे। 25वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर रोहित शर्मा सिंगल लेने की कोशिश में आगे आ गए, लेकिन पुजारा ने रन लेने से मना कर दिया। रोहित को वापस अपने छोर पर लौटना पड़ा। इसी बीच रोहित के मुंह से अपशब्द निकला, जो स्टंप माइक में कैद हो गया।
इस वीडियो पर बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस बार विराट नहीं, रोहित... अगर आप समझ गए तो...
स्टोक्स के इस ट्वीट पर फैंस ने भी मजेदार कमेट्स किए...