Ind vs SA: 3 घंटे के अंदर दो बार आउट हुआ यह बल्लेबाज, फैंस भी रह गए दंग

साउथ अफ्रीका टीम अपनी पहली पारी में भी 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

By सुमित राय | Published: October 21, 2019 4:34 PM

Open in App

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोआन देने के बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेल दिया और टी ब्रेक तक 26 रन पर चार विकेट चटका दिए। साउथ अफ्रीका टीम अपनी पहली पारी में भी 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में जुबैर हमजा के रुप में दूसरा झटका लगा, जो खाता भी नहीं खोल पाए। जुबैर हमजा ने आउट होने के साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

हमजा तीन घंटे के अंदर दो बार आउट हो गए। दरअसल, हमजा पहली पारी में सुबह 11 बजे आउट हुए थे और फिर दूसरी पारी में दोपहर 1.59 बजे आउट हो गए। हमजा पहली पारी में 79 गेंदों में 10 चौके की मदद से एक छक्का लगाकर 62 रन बनाकर आउट हुए थे।

भारत ने तीसरे दिन दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रन पर समेटकर फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाने के बाद घोषित की थी। मेजबान टीम ने इस तरह 335 रन की बढ़त हासिल की।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या