Ind vs SA, 2nd Test, Day-2: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर बनाए 36 रन, भारत ने 601 रन पर घोषित की थी पारी

Ind vs SA, 2nd Test, Day-2 Live Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: October 11, 2019 17:05 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने बतौर कप्तान 7वां दोहरा शतक जड़ा है.विराट कोहली ने सिर्फ 138 टेस्ट पारी में 7000 रन के आंकड़ा को छुआ.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर थ्यूनिस डी ब्रुइन 20 रन और एरिक नॉर्टजे 2 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मार्कराम खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद उमेश ने चौथे ओवर में डीन एल्गर को बोल्ड कर दिया, जो 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

इसके बाद 9वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने टेम्बा बावुमा को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी। टेम्बा बावुमा 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली 254 रन बनाकर नाबाद लौटे, जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर है। भारत को आखिरी झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा, जो 91 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा के आउट होते ही कोहली ने पारी घोषित कर दी थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगिसो रबादा और एरिक नॉर्टजे।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसमयंक अग्रवालअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या