साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से विराट कोहली 63 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी टीम में एक बदलाव किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी।
85.1 ओवर का खेल खत्म होने के बाद कम लाइट की शिकायत के बाद अंपायरों ने लाइट की जांच की और कम पाया। इसके बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगिसो रबादा और एरिक नॉर्टजे।