Ind vs SA, 1st Test, Day-5: रवींद्र जडेजा (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौल भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मैच 203 रनों से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिर साउथ अफ्रीका को 431 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का असंभव लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मो. शमी.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),एडेन मार्करम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावूमा (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पीट, कैगिसो रबाडा