Ind vs SA, 1st Test, Day-4: भारत ने साउथ अफ्रीका को 431 रनों पर किया ऑल आउट, बनाई 71 रनों की बढ़त

भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

By सुमित राय | Published: October 5, 2019 10:32 AM2019-10-05T10:32:10+5:302019-10-05T10:44:24+5:30

Ind vs SA, 1st Test, Day-4: South Africa have been bowled out on 431 runs and India take 71 runs lead | Ind vs SA, 1st Test, Day-4: भारत ने साउथ अफ्रीका को 431 रनों पर किया ऑल आउट, बनाई 71 रनों की बढ़त

Ind vs SA, 1st Test, Day-4: भारत ने साउथ अफ्रीका को 431 रनों पर किया ऑल आउट, बनाई 71 रनों की बढ़त

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 431 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी।पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 431 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

इस में तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा और टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए थे। चौथे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने 46 रन जोड़ दिया और भारत के बढ़त को कम किया। साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेलकर टीम की वापसी कराई थी, जबकि कप्ता फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भारत की ओर से रवीचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और 46.2 ओवर में 145 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 40 ओवर में 124 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया और टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरा किया। इसके अलावा इशांत शर्मा ने 16 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। मोहम्मद शमी ने 18 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के 215 और रोहित शर्मा के 176 रनों की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

Open in app