Ind vs SA, 1st Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने झटके 8 विकेट, साउथ अफ्रीका ने बनाए 385 रन

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरान मुथुसामी 12 रन बनाकर और केशव महाराज 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

By सुमित राय | Published: October 4, 2019 05:15 PM2019-10-04T17:15:12+5:302019-10-04T17:33:12+5:30

Ind vs SA, 1st Test, Day 3: South Africa score 385 run after 8 wickets on day 3 Stumps, train India by 117 runs | Ind vs SA, 1st Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने झटके 8 विकेट, साउथ अफ्रीका ने बनाए 385 रन

Ind vs SA, 1st Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने झटके 8 विकेट, साउथ अफ्रीका ने बनाए 385 रन

googleNewsNext

डीन एल्गर (160) और क्विंटन डि कॉक (111) ने शानदार शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वापसी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना लिए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरान मुथुसामी 12 रन बनाकर और केशव महाराज 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने 160 रनों की पारी खेली, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 111 रन बनाकर टीम की वापसी कराई। एल्गर ने 160 रन की लाजवाब पारी खेली और वह 2010 के बाद भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने। एल्गर ने 287 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि डी कॉक ने 163 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और 41 ओवर में 128 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं रवींद्र जडेजा ने 37 ओवर में 116 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 14 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित किया था। इस हिसाब से साउथ अफ्रीकी अभी भी भारत के स्कोर से 117 रन पीछे है। भारतीय पारी का आकर्षण मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) की सलामी जोड़ी के बड़े शतक रहे।

भारत को पहले दो सत्र में केवल दो सफलताएं मिली, लेकिन तीसरे सत्र में वह एल्गर और डि कॉक दोनों को आउट करने में सफल रहा। रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 128 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 39 रन से की और तब मैच एकतरफा लग रहा था, लेकिन इसके बाद एल्गर ने पारी को अच्छी तरह से संवारा और उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग मिला

 एल्गर और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (55) ने पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। इसके बाद डिकाक ने बखूबी उनका साथ दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये अब तक 164 रन जोड़े। अश्विन ने दूसरे सत्र में डुप्लेसिस का विकेट लेने के बाद तेजी से टर्न लेती गेंद पर डिकाक को बोल्ड किया।

इससे पहले रविंद्र जडेजा (116 रन देकर दो) ने एल्गर का विकेट लेकर टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें भारतीय गेंदबाज हैं। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की, क्योंकि दूसरे दिन उसने अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज जल्दी गंवा दिए थे।

तीसरे दिन के पहले दोनों सत्र दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे सत्र में अच्छी वापसी की। एल्गर तीसरे सत्र में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे, जिनका चेतेश्वर पुजारा स्क्वायर लेग पर खूबसूरत कैच लिया। डि कॉक ने भी एल्गर की तरह अश्विन पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया लेकिन वह इसके बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए। अश्विन ने वर्नोन फिलैंडर को बोल्ड करके अपना पांचवां विकेट लिया।

Open in app