INDvsPAK U19: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराया, मुकाबले की आखिरी गेंद पर हारा भारत

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदे खेलकर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। वहीं इरफान खान ने 32 और अहमद खान ने 29 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 25, 2021 7:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने आठ विकेट खोकर किया लक्ष्य हासिल PAK बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने खेली सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी

अंडर-19 एशिया कप 2021 में पाकिस्तान ने दो विकेट से टीम इंडिया पर जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मैच म पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 238 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदे खेलकर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। वहीं इरफान खान ने 32 और अहमद खान ने 29 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।  

भारतीय गेंदबाज राज बाव ने अपने 10 ओवरों में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्‍लेबाज अराध्‍य यादव ने सर्वाधिक 83 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए थे। इसके अलावा सलामी बल्‍लेबाज हरनूर सिंह ने 46 रन बनाए। पाकिस्‍तान के बॉलर जीशान जमीर ने टीम इंडिया के पांच विकेट अपने नाम किए। अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले के दौरान पाकिस्‍तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था। 

भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. महज 14 रन पर ही यश ढल की कप्‍तानी वाली टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्‍लेबाज अंगकृष रुघुवंषी अपना खाता तक नहीं खोल पाए। नंबर-6 पर बल्‍लेबाी करने आए राज बावा 25 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया 49 ओवर में 237 रन पर ही ढेर हो गई।

वहीं बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की पारी भी मैच अंत में भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाती दिखी। लेकिन अहमद खान ने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

भारत की ओर से अंतिम ओवर रवि कुमार को दिया गया। इस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। रवि ने आखिरी ओवर की पहली गेंद जीशान का विकेट लेकर टीम इंडिया की उम्मीदों को बरकरार रखा। लेकिन इसके बाद उन्होंने शेष पांच गेंदों में दस रन दिए। पाकिस्तान को अंतिम गेंद में 2 रन चाहिए थे, लेकिन अहमद ने इस पर चौका जड़ दिया।  

टॅग्स :अंडर-19 एशिया कपटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या