Ind VS Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान पर आईसीसी का एक्शन, धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

Ind VS Pak Asia Cup: धीमी ओवर गति से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2022 20:09 IST2022-08-31T20:08:32+5:302022-08-31T20:09:32+5:30

Ind VS Pak Asia Cup ICC action India and Pakistan 40 percent fine match fee slow over rate rohit sharma babar azam | Ind VS Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान पर आईसीसी का एक्शन, धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

भारत ने रविवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। 

Highlightsपाकिस्तान की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे।आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया।धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Ind VS Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान पर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के पहले मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम और बाबर आजम के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे जिसके बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया।

आईसीसी ने बयान में कहा,‘‘खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘ दोनों कप्तानों ने अपनी गलती स्वीकार की और उन्हें जुर्माना मंजूर है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने दोनों टीम पर यह आरोप लगाए थे। भारत ने रविवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। 

Open in app