INDvsNZ T20 World Cup: प्लेइंग इलेवन में फिर हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री, कोहली ने दिए संकेत

कोहली ने हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से फिट बताया है। वहीं शार्दुल ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल वो हमारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन भविष्य में उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका दिया जा सकता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2021 10:53 IST2021-10-31T10:11:34+5:302021-10-31T10:53:44+5:30

IND vs NZ T20 World Cup Kohli Hints at a no Change in Playing XI | INDvsNZ T20 World Cup: प्लेइंग इलेवन में फिर हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री, कोहली ने दिए संकेत

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

Highlightsआज प्लेइंग XI में फिर हो सकते हैं हार्दिक पांड्याकोहली ने पांड्या को बताया पूरी तरह से फिट

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने आज होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' जैसा है। इस मैच में करोड़ों दर्शकों की निगाहें होंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली ने फिलहाल बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं। कोहली ने हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से फिट बताया है। वहीं शार्दुल ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल वो हमारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन भविष्य में उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका दिया जा सकता है। 

दरअसल टीम इंडिया के सामने हार्दिक की फिटनेस को लेकर सवाल थे। पाकिस्तान के खिलाफ टीम की बॉलिंग यूनिट कमजोर पड़ी थी। कोहली ने कहा कि टीम में छठा गेंदबाजी विकल्प होना बहुत ही अहम है चाहे वो मेरे माध्यम से हो या फिर हार्दिक के माध्यम से। उसे एक या दो ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम होने के लिए फिट होना चाहिए।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 2 मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। इन दोनों मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 2007 में हुए टी20 विश्व कप में दोनों टीमों का सामना हुआ था, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया था। इसके बाद साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने दूसरी बार इंडिया टीम को 47 रनों से हराया था।

अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड को हराना होगा और इसके बाद बचे अपने तीनों मैचों को जीतना होगा। न्यूजीलैंड के बाद भारत का मुकाबला ग्रुप की शेष टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ये सभी मैच जीतने होंगे। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाता है तो उसका मुकाबला ग्रुप-1 की टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड से हो सकता है।

Open in app