Ind vs NZ: शुभमन गिल ने खेली नाबाद शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत ए टीम

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कप्तान हनुमा विहारी (59) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की।

By भाषा | Published: February 09, 2020 6:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 53 ओवर में एक विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ए ने इससे पहले नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

शुभमन गिल की नाबाद 107 रन की पारी से भारत ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 53 ओवर में एक विकेट पर 234 रन बना लिए। न्यूजीलैंड ए ने इससे पहले नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

सलामी बल्लेबाज गिल ने कप्तान हनुमा विहारी (59) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। उन्होंने इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 52) के साथ अब तब 123 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने 153 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। शनिवार को बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 131.5 ओवर में नौ विकेट पर 386 रन बना कर पारी घोषित की।

डेरल मिशेल की 222 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाये। ग्लेन फिलिप ने 65 जबकि विकेटकीपर डेन क्लेवर ने 53 रन बनाये। भारत के लिए संदीप वारियर (50 रन पर दो विकेट), मोहम्मद सिराज (75 रन पर दो विकेट), आवेश खान (82 रन पर दो विकेट) और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (98 रन पर दो विकेट) ने आपस में आठ विकेट साझा किये। एक दिन का खेल बाकी है और न्यूजीलैंड की टीम अब भी 152 रन से आगे है।

टॅग्स :शुभमन गिलभारत vs न्यूजीलैंडचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या