IND vs NZ: जानिए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अब तक कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन, ये हैं आंकड़ें

टूर्नामेंट में अब तक अपने सात सेमीफाइनल मुकाबलों में चार हार और तीन जीत के साथ भारत बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहुंच गया है।

By रुस्तम राणा | Published: November 14, 2023 02:20 PM2023-11-14T14:20:49+5:302023-11-14T14:20:49+5:30

IND vs NZ Know how the Indian team performed in the ODI World Cup semi-finals, these are the statistics | IND vs NZ: जानिए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अब तक कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन, ये हैं आंकड़ें

IND vs NZ: जानिए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अब तक कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन, ये हैं आंकड़ें

googleNewsNext
Highlights आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगापिछली बार मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हुआ थाजिसमें बारिश की रुकावट के कारण दो दिनों तक खेले गए मैच में कीवी टीम 18 रन से विजयी रही थी

IND vs NZ, CWC 2023:आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस विश्वकप में भारत अभी तक अजेय रहा है। अपने लीग मैच में उसे 9 के 9 मैचों में जीत हासिल हुई है, जिससे अंक तालिका में उसके 18 अंक हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को अपने कुल 9 मैचों में जहां 5 मैचों में जीत, तो 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में 10 अंक के साथ वह भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे पायदान रहा।

वहीं मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हुआ था, जिसमें बारिश की रुकावट के कारण दो दिनों तक खेले गए मैच में कीवी टीम 18 रन से विजयी रही थी। टूर्नामेंट में अब तक अपने सात सेमीफाइनल मुकाबलों में चार हार और तीन जीत के साथ भारत बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहुंच गया है।

भारत ने अब तक खेले गए पिछले तीन सेमीफाइनल में से दो में हार के बाद लगातार चौथी बार अंतिम चार में जगह बनाई है। खिताब की राह पर 2011 में पाकिस्तान को हराने के बाद, वह क्रमशः 2015 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार गया। भारत ने अपने तीन सेमीफाइनल में से दो में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है, इसका एकमात्र उदाहरण 1983 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करना था। 

इसके अलावा, घरेलू मैदान पर खेले गए अपने तीन सेमीफाइनल में से दो हार गई है, 2011 में पाकिस्तान पर जीत घरेलू धरती पर उसकी एकमात्र सेमीफाइनल जीत थी। 1987 में वानखेड़े में खेले गए एकमात्र वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से 35 रनों से हार गया था।

वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत का नतीजा

2019: न्यूजीलैंड से 18 रन से हार (मैनचेस्टर)
2015: ऑस्ट्रेलिया से 95 रन से हार (सिडनी)
2011: पाकिस्तान को 29 रनों से हराया (मोहाली)
2003: केन्या को 91 रनों से हराया (डरबन)
1996: डिफ़ॉल्ट रूप से श्रीलंका से हारे (कोलकाता)
1987: इंग्लैंड से 35 रन से हार (मुंबई)
1983: इंग्लैंड को छह विकेट से हराया (मैनचेस्टर)

Open in app