Ind vs NZ: इंडिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जब खेलते हैं केन विलियमसन, करते हैं ये कमाल

Ind vs NZ, 2nd ODI: भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 157 रनों पर ढेर हो गई, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली।

By सुमित राय | Published: January 25, 2019 11:56 AM2019-01-25T11:56:42+5:302019-01-25T15:31:24+5:30

Ind vs NZ: Kane Williamson has scored fifties in each of the six home ODIs against India | Ind vs NZ: इंडिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जब खेलते हैं केन विलियमसन, करते हैं ये कमाल

केन विलियमसन

googleNewsNext
Highlightsभारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाना है।5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। पहले वनडे में शानदार जीत से टीम इंडिया के इरादे मजबूत है और उसकी नजर इस क्रम को बरकरार रखने पर है, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच से सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह फेल हो गई, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड का यह रिकॉर्ड रहा है, जब भी वो अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ उतरते हैं अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। विलियमसन का यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा सकता है।

पहले वनडे में बनाए 64 रन

भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 157 रनों पर ढेर हो गई, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने अकेले 64 रनों की पारी खेली। केन ने इस मैच में 81 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाए।

भारत के हर बार लगाया अर्धशतक

यह पहला मौका नहीं था जब केन विलियमसन ने अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली हो। इससे पहले जब भी वो भारत के खिलाफ उतरे हैं उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड में केन विलियमसन अब तक 6 वनडे खेल चुके हैं और उन्होंने 71, 77, 65, 60, 88 और 64 रनों की पारी खेली है।

2014 में भी बढ़ाई थी टीम इंडिया की मुश्किलें

भारतीय टीम इससे पहले साल 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और उस समय 5 मैचों की सीरीज में केन विलियमसन ने 361 रन बनाए थे। केन ने उस सीरीज में भारत के खिलाफ पहले वनडे में 71 रन, दूसरे वनडे में 77 रन, तीसरे वनडे में 65, चौथे वनडे में 60 और पांचवें वनडे में 88 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने भारत को 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से मात दी थी।

केन विलियमसन का वनडे करियर

केन विलियमसन ने वनडे करियर की शुरुआत 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ दांबुला में की थी। अब तक खेले 133 वनडे मैचों में केन ने 83.21 की स्ट्राइक रेट और 46.37 की औसत से 5380 रन बनाए हैं। केन ने अब तक 11 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं व उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 145 रन है।

Open in app