IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली की हवा में उड़कर लपकी कैच, अनुष्का शर्मा भी रह गईं हक्क-बक्का | WATCH

14 गेंदों पर 11 रन बनाने के बाद कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद को ऑफ साइड की ओर मारा, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उछलकर शानदार कैच लपका और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को ड्रेसिंग रूम की ओर लौटना पड़ा।

By रुस्तम राणा | Updated: March 2, 2025 16:22 IST2025-03-02T16:22:49+5:302025-03-02T16:22:49+5:30

IND vs NZ: Glenn Phillips caught Virat Kohli's ball flying in the air, Anushka Sharma was also stunned | IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली की हवा में उड़कर लपकी कैच, अनुष्का शर्मा भी रह गईं हक्क-बक्का | WATCH

IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली की हवा में उड़कर लपकी कैच, अनुष्का शर्मा भी रह गईं हक्क-बक्का | WATCH

Highlightsआज न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की पारी 14 गेंदों पर 11 रन में सिमटीविराट ने मैट हेनरी की गेंद को ऑफ साइड की ओर मारा, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने कैच लपकाआउट पर अपना रिएक्शन देते हुए अनुष्का निराशा में अपना माथा पकड़े हुए नजर आईं

IND vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। लाखों भारतीयों की तरह उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी बल्लेबाज के विकेट से निराश थीं।

14 गेंदों पर 11 रन बनाने के बाद कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद को ऑफ साइड की ओर मारा, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उछलकर शानदार कैच लपका और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को ड्रेसिंग रूम की ओर लौटना पड़ा।

कोहली भी फिलिप्स के शानदार कैच को देखकर कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए और पूरा दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम एक साथ आहें भरने लगा, वहीं अनुष्का निराशा में अपना माथा पकड़े हुए नजर आईं। वह स्टैंड में बैठे अपने दोस्तों से भी कुछ फुसफुसा रही थी और काफी निराश दिख रही थी।


पिछले रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई वोल्टेज मैच के दौरान अनुष्का अनुपस्थित थीं, जब कोहली ने विशाल शतक बनाकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया था। हालांकि, जैसे ही मैच समाप्त हुआ, बल्लेबाज ने अपना फोन निकाला और अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर अपनी खुशी साझा की थी।

Open in app