IND vs NZ: चार टेस्ट, 7 पारी और 32 विकेट, पांचवीं बार झटके 62 रन देकर पांच विकेट, दक्षिण अफ्रीका में भी मचाएंगे धमाल

IND vs NZ: बाएं हाथ के अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 62 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 27, 2021 08:10 PM2021-11-27T20:10:23+5:302021-11-27T20:11:32+5:30

IND vs NZ Axar Patel Four Tests, 7 innings and 32 wickets, fifth time five wickets for 62 runs South Africa  | IND vs NZ: चार टेस्ट, 7 पारी और 32 विकेट, पांचवीं बार झटके 62 रन देकर पांच विकेट, दक्षिण अफ्रीका में भी मचाएंगे धमाल

मैंने खुद को कभी भी सफेद गेंद (सीमित ओवर का प्रारूप) के विशेषज्ञ के रूप में नहीं देखा है।

googleNewsNext
Highlightsमहज सात पारियों में पांचवीं बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया।स्पिनरों की मददगार पिचों पर गेंदबाजी की हो लेकिन यह किसी अविश्वसनीय उपलब्धि की तरह है।जब भी मैंने प्रथम श्रेणी या भारत ए खेला हूं, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने अक्षर पटेल की प्रशंसा की। कहा कि तीसरे दिन कीवी बल्लेबाजों ने गलतियां कीं। अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट झटका। एक बार फिर से 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

अपने पहले 4 टेस्ट में एक पारी में 5वीं बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। अपनी शुरुआती सात टेस्ट पारियों (चार मैच) में 32 विकेट झटकने का कारनामा किया है। अक्षर पटेल ने कहा कि उनकी सफलता का राज, खेल में उनके कौशल का लुत्फ उठाना है और उन्हें टी20 विशेषज्ञ नहीं कहा जा सकता है।

पटेल ने सिर्फ 7 पारी में 5वीं बार 5 विकेट लिए। सबसे कम पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फॉस्ट बॉलर रोडनी हॉग के नाम है। 6 पारी में 5वीं बार 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। चार्ली टर्नर ने 4 टेस्ट मैचों में 6 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।

बाएं हाथ के इस स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 62 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। महज सात पारियों में उन्होंने पांचवीं बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया। उन्होंने भले ही स्पिनरों की मददगार पिचों पर गेंदबाजी की हो लेकिन यह किसी अविश्वसनीय उपलब्धि की तरह है। गुजरात के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ जब भी मैंने प्रथम श्रेणी या भारत ए खेला हूं, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंने खुद को कभी भी सफेद गेंद (सीमित ओवर का प्रारूप) के विशेषज्ञ के रूप में नहीं देखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सब बातें दिमाग में होती है कि आप खुद को क्या समझते हैं। एक सफेद गेंद विशेषज्ञ या लाल गेंद (टेस्ट) विशेषज्ञ। मुझे हमेशा से यह विश्वास था कि जब भी मौका मिलेगा मैं अच्छा करूंगा।’’ उन्होंने ने कहा, ‘‘ मैं टीम के सदस्यों को मुझ पर विश्वास करने का श्रेय दूंगा और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम रहा हूं।’’

टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा  जैसे  दो विश्व स्तरीय स्पिनर की मौजूदगी में अतिरिक्त दबाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी मैं मैदान पर जाता हूं, मैं अपनी ओर से पूरा जोर लगता हूं। मैं यह नहीं सोचता कि अश्विन भाई और जड्डू हैं या नहीं, मैं बस खेल का लुत्फ उठाता हूं।’’

अक्षर ने कहा, ‘‘ जब मेरे हाथ में गेंद होती है, तो मैं बस कोशिश करता हूं  कि अपनी गेंदबाजी का आनंद लूं।  पिच को समझने की कोशिश करता हूं और उसी के अनुसार योजना बनाता हूं।’’ भारत - न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिच में ज्यादा दरार नहीं है और बहुत कम ऐसी गेंद हो रही जो ज्यादा स्पिन हो रही हो या कम उछाल ले रही हो। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे बल्लेबाज मैदान पर मौजूद थे और उनका आकलन था कि  पिच की दरारें ज्यादा नहीं खुली हैं और केवल चुनिंदा गेंद ही कुछ स्पिन हो रही है।

अगर आप गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलते हैं, तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी। पिच से असामान्य उछाल भी नहीं मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान जब विकेट नहीं गिर रहे थे तब भी मौजूदा कप्तान अजिक्या रहाणे और कोच राहुल द्रविड बहुत ज्यादा चिंतित नहीं थे।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने 67 ओवर तक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है, अगर आपको 67 ओवर तक विकेट नहीं मिलता है, स्थिति कठिन हो जाती है लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत था क्योंकि अज्जू भाई (रहाणे) और राहुल सर दबाव नहीं ले रहे थे।  उन्होंने कहा कि हमें धैर्य रखना होगा क्योंकि अगर हमें एक विकेट मिल जाये तो फिर और कुछ सफलता मिलेगी। ’’

(इनपुट एजेंसी)

Open in app