न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में मेडन ओवर डालकर बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 में बुमराह ने ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।

By सुमित राय | Published: February 3, 2020 09:00 AM2020-02-03T09:00:12+5:302020-02-03T09:00:12+5:30

Ind vs NZ, 5th T20: Jasprit Bumrah breaks the world record of maiden overs in T20Is | न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में मेडन ओवर डालकर बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलसेकरा को पीछे छोड़ा।

googleNewsNext
Highlightsबुमराह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं।जसप्रीत बुमराह अब तक खेले 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 मेडन ओवर डाल चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में मेडन ओवर डालकर इतिहास रच दिया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने अब तक 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और अपने करियर में वह 7 मेडन ओवर डाल चुके हैं। बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में मेडन डालने के साथ ही श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलसेकरा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 मेडन ओवर डाले हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां टी20 मैच जसप्रीत बुमराह के लिए खास था और उनके करियर का 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।

इस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किया, जबकि एक मेडन ओवर डालते हुए 12 रन दिए। बुमराह के अब तक T20I क्रिकेट में 178.1 ओवर गेंदबाजी की है, जबकि 7 मेडन ओवर डाले हैं, जबकि नुवान कुलसेकरा ने 205.1 ओवर में 6 मेडन ओवर डाला है।

टी20I सबसे ज्यादा मेडन ओवर वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटीममैचइनिंगओवरमेडन ओवर
जसप्रीत बुमराहभारत5049179.17
नुवान कुलसेकराश्रीलंका5858205.16
हरभजन सिंहभारत2827102.05
ट्रेंट जॉनस्टनआयरलैंड3028995
अजंता मेंडिसश्रीलंका3939147.35
मोहम्मद आमिरपाकिस्तान4848175.45
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान7575256.45
मोहम्मद नवीदयूएई3131114.45

 

Open in app