Ind vs NZ: इस गेंदबाज के खराब रिकॉर्ड के कारण हारी न्यूजीलैंड की टीम, सुपर ओवर में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

By सुमित राय | Published: January 29, 2020 05:26 PM2020-01-29T17:26:33+5:302020-01-29T17:26:33+5:30

Ind vs NZ: 4th time New Zealand lost T20I in Super Over when Tim Southee bowling | Ind vs NZ: इस गेंदबाज के खराब रिकॉर्ड के कारण हारी न्यूजीलैंड की टीम, सुपर ओवर में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

भारत ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 179 रन बनाया। न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना पाई।सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए और भारत ने 20 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने हैमिल्टन से सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम को तेज गेंदबाज टिम साउदी का खराब रिकॉर्ड के कारण हार का सामना करना पड़ा। टिम साउदी ने अब तक 5 मैचों के सुपर ओवर में गेंदबाजी की है, लेकिन सिर्फ एक बार अपनी टीम को जीत दिला पाए हैं।

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए और भारत के सामने 18 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से रोहित शर्मा (15) और केएल राहुल (5) ने सुपर ओवर में 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

टी20 इंटरनेशनल के सुपर ओवर में टिम साउदी का रिकॉर्ड

टीम के खिलाफग्राउंडसालरनमैच का रिजल्ट
ऑस्ट्रेलियाक्राइस्टचर्च20106न्यूजीलैंड की जीत
श्रीलंकापालेकेले201213न्यूजीलैंड की हार
वेस्टइंडीजपालेकेले201219न्यूजीलैंड की हार
इंग्लैंडऑकलैंड201917न्यूजीलैंड की हार
भारतहैमिल्टन202020न्यूजीलैंड की हार

20 ओवर में दोनों टीमों ने बनाए थे 179-179 रन

इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (40 गेंदों में 65 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 179 रन बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केन विलियम्सन  (48 गेंदों में 95 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना पाई। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया।

Open in app