Ind vs NZ: विराट कोहली ने बतौर कप्तान तोड़ा धोनी का खास रिकॉर्ड, 25 रन बनाते ही किया कमाल

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टी20 में 25 रन बनाने के साथ ही धोनी का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: January 29, 2020 1:51 PM

Open in App
ठळक मुद्दे25 रन बनाने के साथ ही कोहली बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए।इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने 62 इनिंग्स में 1112 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन से सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपनी पारी के दौरान 25 रन बनाने के साथ ही कोहली बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने 62 इनिंग्स में 1112 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस मैच में 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। अब कप्तान के रूप में विराट कोहली के खाते में टी20 इंटरनेशनल में 34 पारियों में 1126 रन हो गए हैं।

टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में 1237 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 41 पारियों में 1148 रन बनाए हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने ऑकलैंड में खेले गए दो टी20 मैचों में न्यूजीलैंड को मात दी थी। भारतीय टीम ने पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था।

 

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या