IND vs NZ, 3rd T20: न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में भारत को 4 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

By विनीत कुमार | Updated: February 10, 2019 16:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देहैमिल्टन टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रनों से हरायातीन टी20 मैचों की सीरीज पर न्यूजीलैंड ने 2-1 से किया कब्जा

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गये तीसरे और आखिरी टी20 में भारत को 4 रनों से हराकार सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्या था पर टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर केवल 208 रन बना सकी। क्रुणाल पंड्या 13 गेंदों पर नाबाद 26 रन और दिनेश कार्तिक 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर लौटे।  

आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी और टीम 11 रन जोड़ सकी। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिस मिशेल और मिशेल सैंटनर ने 2-2 विकेट झटके। स्कॉट कगीलेन और ब्लेयर टिकनर को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारकर कॉलिन मुनरो (72) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रन बनाये। मुनरो के अलावा टिम सेफर्ट (43) और केन विलियम्सन (27) सहित कॉलिन डे ग्रैंडहोम (30) ने भी अहम पारियां खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिले।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: टिम सेफर्ट, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगीलेन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडएमएस धोनीरोहित शर्माकेन विलियम्सनयुजवेंद्र चहलखलील अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या