IND vs NZ, 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज को मिशेल सेंटनर ने किया बेनकाब?, साइमन डूल ने कहा- विराट कोहली को चुका हुआ मानना सही नहीं...

IND vs NZ, 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2024 09:42 IST2024-10-28T09:41:25+5:302024-10-28T09:42:16+5:30

IND vs NZ, 2nd Test Indian batsman exposed Mitchell Santner Former New Zealand fast bowler Simon Doull said not right consider Virat Kohli as paid | IND vs NZ, 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज को मिशेल सेंटनर ने किया बेनकाब?, साइमन डूल ने कहा- विराट कोहली को चुका हुआ मानना सही नहीं...

file photo

Highlights गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी हैं। विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर करने में सक्षम हैं।भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन चिंता का विषय है।

IND vs NZ, 2nd Test: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने टेस्ट श्रृंखला में भारत की हार के लिए उसके बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजी को खेलने की कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चुका हुआ मानने से इनकार कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर के 13 विकेट की मदद से कीवी टीम ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। डूल ने कहा,‘‘यह गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी हैं।

मुझे लगता है कि उनके पास बेहतर स्पिनर हैं और वे विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर करने में सक्षम हैं। लेकिन इस टेस्ट (पुणे) में मिशेल सेंटनर ने शानदार प्रदर्शन करके उनके बल्लेबाजों को थोड़ा बेनकाब कर दिया।’’ डूल ने कहा कि न्यूजीलैंड का स्पिन आक्रमण विश्व स्तरीय नहीं है और उनके सामने भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि आपको इस तरह के अच्छे विकेटों पर खेलने की आदत हो जाएगी। लेकिन जब पिच टर्न लेना शुरू करती है तो आपकी कमजोरी उजागर हो जाती है। भारत लंबे समय तक टर्निंग विकेट पर खेलता रहा है। उसके पास अब भी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।’’

डूल ने कहा,‘‘उनके गेंदबाज अन्य टीमों को कम स्कोर पर आउट करने में सक्षम हैं लेकिन इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया जबकि हमारी टीम के पास विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण नहीं है। इसलिए यह भारत के लिए किसी हद तक चिंता का विषय होगा।’’ वर्तमान श्रृंखला में कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है तथा यह अनुभवी बल्लेबाज अभी तक चार पारियों में तीन बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बना। डूल ने हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान की फॉर्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया।

उन्होंने कहा,‘‘स्पिन के खिलाफ कुछ मुद्दे हैं लेकिन वह अकेला बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनरों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया में आपको इस तरह के विकेट नहीं मिलेंगे और वहां कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ डूल ने कहा,‘‘वह (कोहली) पिछले चार-पांच वर्षों से तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है।’’

इस 55 वर्षीय खिलाड़ी ने रक्षात्मक रवैया अपनाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी बचाव किया और श्रृंखला की हार के लिए टीम के अनुभवी गेंदबाजों को दोषी ठहराया। डूल ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि टॉस जीतना महत्वपूर्ण है। रोहित के लिए बेंगलुरु का गलत फैसला अहम था। उन्होंने इसे स्वीकार भी किया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया।’’

उन्होंने कहा,‘‘लोगों का कहना है कि रोहित थोड़ा रक्षात्मक हो सकता है लेकिन यह गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। उनके पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं। अगर आप अपनी खुद का क्षेत्ररक्षण सजाने के लिए अश्विन या जडेजा पर भरोसा नहीं कर सकते, तो आप हर समय इसके लिए रोहित को दोषी नहीं ठहरा सकते। मुझे लगता है कि गेंदबाजों को भी इसमें कुछ भूमिका निभानी होगी।’’ 

Open in app