IND vs NZ 2nd Test Day 2 Live Score: सरजर्मीं पर टीम इंडिया के खिलाड़ी टॉय-टॉय फिस्स हुए। तू चल में आया? स्पिन गेंद को खेलने में टीम इंडिया के खिलाड़ी फेल हो गए। भारत का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नाकाम रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट 1136 रन बना लिए। भारत अभी भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के 259 रन से 123 रन पीछे है। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने चार और आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट लिए। भारत ने एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
मिचेल सैंटनर के नेतृत्व में शानदार गेंदबाजी किया गया। विराच कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने काफी धीमी गेंदबाजी की। स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट गिर गए ।
बेंगलुरु टेस्ट में जहां तेज और सीम लेती गेंदों के दम पर न्यूजीलैंड ने 36 साल में पहली बार भारत को उसकी धरती पर टेस्ट में हराया तो यहां सुबह के सत्र में स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने। नीची और टर्न लेती विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों ने कई गलतियां की।
एक विकेट पर 16 रन से आगे भारत ने सुबह के सत्र में 91 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये। सबसे बड़ा झटका 24वें ओवर में लगा जब सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मिचेल सेंटनेर ने फुलटॉस पर क्लीन बोल्ड कर दिया । सेंटनेर ने 36 रन देकर चार विकेट लिये। विकेट पर पड़ती फुलटॉस गेंद पर कोहली बुरी तरह चूके और गेंद सीधे मध्य और लेग स्टम्प पर जा लगी।
कोहली के साथ मैदान पर बैठे दर्शकों को भी एकबारगी यकीन नहीं हुआ कि क्या हो गया है । कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो एमसीए स्टेडियम पर पूरा सन्नाटा था। यशस्वी जायसवाल ने चार चौकों की मदद से 30 रन बनाये लेकिन ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे। ऋषभ पंत (18) उछाल को समझ नहीं पाये और फिलिप्स की गेंद उनके आफ स्टम्प में जा लगी ।
भारत का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 83 रन था । ईरानी कप में 220 नाबाद और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाने वाले सरफराज खान (11) विलियम ओ राउरकी की गेंद पर खराब शॉट खेलकर सेंटनेर को मिड आफ में आसान कैच देकर लौटे । सेंटनेर ने शुभमन गिल (30) को पिला शिकार बनाया था । वहीं लंच से पहले रविचंद्रन अश्विन (चार) को पवेलियन भेजा ।