इंडिया vs न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

इंडिया vs न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे मैच लाइव स्कोर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: January 26, 2019 14:58 IST

Open in App

भारतीय टीम ने माउंट माउंगानुइ के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत से मिला 325 रनों के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 324 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

भारतीय टीम को रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) की शानदार शुरुआत दिलाई और अंतिम ओवरों में धोनी (नाबाद 48) और केदार जाधव ने (नाबाद 22) धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 47 और विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन डे ग्रांडहोम, डग ब्रासवेल, ईश सोढी, लोकी फग्युर्सन और ट्रेंट बोल्ट।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या