Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खास शॉट का इस्तेमाल करेंगे ऋषभ पंत, जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस

Ind vs NZ, 1st T20: मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऋषभ पंत एक खास तरह के शॉट की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।

By सुमित राय | Published: February 05, 2019 2:59 PM

Open in App

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऋषभ पंत एक खास तरह के शॉट की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।

वीडियो में ऋषभ पंत रिवर्स-पैडल स्कूप करते दिख रहे हैं, जिसे केविन पीटरसन और डेविड वॉर्नर मारते दिखे हैं। ऋषभ पंत भी इस शॉट को कई बार खेलते हुए दिख चुके हैं, हालांकि इस बार उनके खेलने का अंदाज ही अलग है और वो इसकी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान जैसे ही गेंद उनके सामने आती है वो साइड चेंज करते हैं और पीछे की तरफ जोर से शॉट लगा देते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से वेलिंगटन में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 8 फरवरी को ऑकलैंड और 10 फरवरी को हैमिल्टन में अगले दो टी20 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया था।

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत vs न्यूजीलैंडबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या