Ind vs NZ, 1st T20: वनडे और टेस्ट डेब्यू के 10 साल बाद इस खिलाड़ी ने शुरू किया टी20 करियर

न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेट ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया, जिन्होंने 10 साल पहले वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

By सुमित राय | Published: January 24, 2020 1:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देहामिश बेनेट ने 14 अक्टूबर 2010 को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वनडे क्रिकेट में हामिश ने 16 मैच खेले हैं और 27 विकेट अपने नाम किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेट ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया, जिन्होंने 10 साल पहले वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

हामिश बेनेट लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने तीन साल बाद न्यूजीलैंड टीम में वापसी की है। बेनेट ने 24 मई 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था।

हामिश बेनेट ने 14 अक्टूबर 2010 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 4 नवंबर 2010 को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

हालांकि इसके बाद वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और अब तक उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। वनडे क्रिकेट में हामिश ने 16 मैच खेले हैं और 27 विकेट अपने नाम किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट विकेटकीपर), कोलिन डे ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईस सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर और हामिश बेनेट।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या