टी20 में ऐतिहासिक जीत के बार भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन से सेडन पार्क स्टेडियम में बुधवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनाई गई रणनीति को जारी रखेंगे, केएल राहुल ने विकेटकीपिंग करने के साथ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
इसके साथ ही कोहली ने कहा कि पृथ्वी शॉ भारत की ओर से डेब्यू करेंगे। इस तरह उन्होंने लगभग यह साफ कर दिया कि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भारत की ओर से पारी का आगाज करेंगे। अगर ऐसा होता है तो दो सलामी बल्लेबाज अपने डेब्यू मैच में पारी का आगाज करेंगे और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
पिछली बार ऐसी स्थिति 2016 में आई थी जब केएल राहुल और करुण नायर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू पर भारत के लिए पारी का आगाज किया था। इससे पहले सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक (1974) इंग्लैंड के खिलाफ, जबकि पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर (1976) न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कर चुके है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी।
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन और मार्क चैपमैन।