IND vs ENG: 11 साल बाद शतकीय साझेदारी, रोहित और राहुल ने पहले विकेट लिए जोड़े 111 रन

IND vs ENG: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 11 साल बाद एशिया से बाहर पहली शतकीय साझेदारी की है। 33 ओवर में दोनों ने 101 रन जोड़े।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 12, 2021 19:46 IST2021-08-12T19:44:27+5:302021-08-12T19:46:01+5:30

IND vs ENG Rohit Sharma kl Rahul First 100+ opening stand Asia since Jan 2011 Virender Sehwag & Gautam Gambhir | IND vs ENG: 11 साल बाद शतकीय साझेदारी, रोहित और राहुल ने पहले विकेट लिए जोड़े 111 रन

रोहित शर्मा 82 रन पर खेल रहे हैं।

Highlights रोहित शर्मा ने पहले घंटे के खेल में सतर्कता बरतने के बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की।जनवरी 2011 से एशिया के बाहर टेस्ट में भारत के लिए पहला 100+ ओपनिंग स्टैंड है।भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने विदेशी धरती पर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

IND vs ENG: भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत की है। दोनों ने पहले विकेट लिए अभी तक 110 रन जोड़ लिए हैं। रोहित शर्मा ने पहले घंटे के खेल में सतर्कता बरतने के बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 11 साल बाद एशिया से बाहर पहली शतकीय साझेदारी की है। 33 ओवर में दोनों ने 100 रन जोड़े। जनवरी 2011 से एशिया के बाहर टेस्ट में भारत के लिए पहला 100+ ओपनिंग स्टैंड है। ऐसा करने वाली आखिरी जोड़ी दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर (137) हैं।

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने विदेशी धरती पर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। अभी वह 82 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 79 रन था। रोहित ने अभी तक 7 टेस्ट शतक लगाए हैं और सभी घर में ही लगाए हैं।

बादल छाये थे और ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। बारिश के कारण खेल आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। रोहित और राहुल ने सीम और स्विंग का डटकर सामना किया तथा विशेषकर पहले घंटे में किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया क्योंकि पिच में नमी भी थी।

रूट ने अपने मुख्य गेंदबाज जेम्स एंडरसन (आठ ओवर में 11 रन) को 12वें ओवर में दूसरे स्पैल के लिये बुला दिया था लेकिन रोहित और राहुल बेहद सजग थे। पारी का पहला चौका 13वें ओवर में रोहित ने सैम करेन पर लगाया जिससे वह दोहरे अंक में भी पहुंचे। एंडरसन ने एक दो अवसरों पर राहुल को जरूर परेशान किया।

रोहित ने पहली 50 गेंदों पर 13 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘गियर’ बदला और करेन के अगले ओवर में चार चौके लगाकर स्कोर बोर्ड को गति दी। जब वह अपनी नैसर्गिक में लय में दिख रहे थे तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। अंपायरों ने कुछ देर तक इंतजार करने के बाद लंच लेने का निर्णय किया।

भारत ने इससे पहले नॉटिघम में खेले गये पिछले मैच की टीम में एक बदलाव किया तथा चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखा। इंग्लैंड ने चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड, डैन लॉरेन्स और जैक क्राउले की जगह मोईन अली, हसीब हमीद और मार्क वुड को टीम में शामिल किया है।

Open in app