IND vs ENG: रोहित शर्मा और केएल राहुल कमाल, हिटमैन ने सैम करन को बेअसर किया, एक ओवर में मारे 4 चौके

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने पहली 50 गेंदों पर 13 रन बनाये थे। रोहित लंच के समय 66 गेंदों का सामना करके 36 रन पर खेल रहे थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 06:28 PM2021-08-12T18:28:17+5:302021-08-12T18:29:21+5:30

IND vs ENG Rohit Sharma and KL Rahul Hitman Sam Karan hit 4 fours in an over | IND vs ENG: रोहित शर्मा और केएल राहुल कमाल, हिटमैन ने सैम करन को बेअसर किया, एक ओवर में मारे 4 चौके

रोहित और राहुल बेहद सजग थे।

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल 46 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।बारिश के कारण खेल आधा घंटा देरी से शुरू हुआ।पहला टेस्ट ड्रा रहा था।

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने पहले घंटे के खेल में सतर्कता बरतने के बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां बारिश के व्यवधान के कारण समय से पहले लिये गये लंच तक बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाये।

रोहित लंच के समय 66 गेंदों का सामना करके 36 रन पर खेल रहे थे जिसमें छह चौके शामिल हैं। केएल राहुल 46 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। बादल छाये थे और ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। बारिश के कारण खेल आधा घंटा देरी से शुरू हुआ।

रोहित और राहुल ने सीम और स्विंग का डटकर सामना किया तथा विशेषकर पहले घंटे में किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया क्योंकि पिच में नमी भी थी। रूट ने अपने मुख्य गेंदबाज जेम्स एंडरसन (आठ ओवर में 11 रन) को 12वें ओवर में दूसरे स्पैल के लिये बुला दिया था लेकिन रोहित और राहुल बेहद सजग थे।

पारी का पहला चौका 13वें ओवर में रोहित ने सैम करेन पर लगाया जिससे वह दोहरे अंक में भी पहुंचे। एंडरसन ने एक दो अवसरों पर राहुल को जरूर परेशान किया। रोहित ने पहली 50 गेंदों पर 13 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘गियर’ बदला और करेन के अगले ओवर में चार चौके लगाकर स्कोर बोर्ड को गति दी।

जब वह अपनी नैसर्गिक में लय में दिख रहे थे तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। अंपायरों ने कुछ देर तक इंतजार करने के बाद लंच लेने का निर्णय किया। भारत ने इससे पहले नॉटिघम में खेले गये पिछले मैच की टीम में एक बदलाव किया तथा चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखा। इंग्लैंड ने चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड, डैन लॉरेन्स और जैक क्राउले की जगह मोईन अली, हसीब हमीद और मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। 

Open in app