Highlightsरोहित ने भी 83 रन की आकर्षक पारी खेली।राहुल के साथ पहले विकेट के लिए126 रन की भागीदारी निभायी।केएल राहुल ने करियर के छठे शतक पूरा किया।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीत दूसरा टेस्ट मैच लार्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन तीन विकेट पर 276 रन बनाए। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई।
केएल राहुल ने करियर के छठे शतक पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का दूसरा शतक हैं। वह लार्ड्स में सैकड़ा जमाने में वाले दसवें भारतीय बन गये हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक खास वीडियो शेयर किया है।
केएल राहुल जब पारी खेल कर ड्रेसिंग रूम में जा रहे हैं और भारतीय खिलाड़ी उनको स्टैंडिंग ओवेशन दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले साथी ओपनर रोहित शर्मा ने बधाई दी। चोट के कारण बाहर हुए मयंक अग्रवाल ने उन्हें गले से लगा लिया। तेज बॉलर मोहम्मद सिराज और बुम-बुम जसप्रीत बुमराह बधाई दे रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि केएल राहुल का नाम हॉनर्स बोर्ड पर भी दर्ज हो गया है। राहुल से पहले 9 भारतीय बल्लेबाज यहां पर शतक मार चुके हैं। वीनू मांकड, दिलीप वेंगसरकर, जी विश्वनाथ, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री, मोहम्मद जहरुद्दीन, सौरव गांगुली, पूर्व तेज बॉलर अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे हैं।
राहुल ने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये हैं। रोहित विदेशी सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये। उन्होंने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े। यह लार्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिये तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है।
एंडरसन किसी एक मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक (30) विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारत ने इससे पहले नॉटिघम में खेले गये पिछले मैच की टीम में एक बदलाव किया तथा चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखा। इंग्लैंड ने चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड, डैन लॉरेन्स और जैक क्राउले की जगह मोईन, हसीब हमीद और वुड को टीम में शामिल किया है।