IND vs ENG, 3rd Test, updates: सरफराज के पिता नौशाद खान की आंखों से आंसू, सूर्यकुमार के संदेश से मेरा दिल पिघला और राजकोट पहुंचा, देखें वीडियो

IND vs ENG Live Score, 3rd Test, Day 2 updates: नौशाद खान ने मैच के इतर खुलासा किया कि सूर्यकुमार यादव के संदेश ने राजकोट आने के लिए मनाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2024 11:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देयहां आने में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही।सरफराज ने पदार्पण करते हुए 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली। मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं।

IND vs ENG Live Score, 3rd Test, Day 2 updates: अगर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं होते तो शायद सरफराज खान के पिता अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अनिल कुंबले से टेस्ट कैप लेते नहीं देख पाते। नौशाद खान भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सरफराज की पत्नी के साथ निरंजन शाह स्टेडियम में मौजूद रहे। अपने बेटे को भारतीय कैप लेते हुए देखकर नौशाद की आंखों से आंसू निकल आए। सरफराज ने पदार्पण करते हुए 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली। नौशाद हालांकि इस मैच के लिए यहां नहीं आने वाले थे और उनके यहां आने में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही। नौशाद ने मैच के इतर खुलासा किया कि सूर्यकुमार के संदेश ने उन्हें राजकोट आने के लिए मनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी लगी थी। लेकिन सूर्या के संदेश से मेरा दिल पिघल गया।’’ नौशाद ने भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘‘मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं।

लेकिन विश्वास कीजिए जब मैंने टेस्ट पदार्पण किया (पिछले साल मार्च में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और यह लम्हा बेहद खास था। यह लम्हे बार बार नहीं आते।

इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ।’’ यह संदेश मिलने के बाद नौशाद ने राजकोट की यात्रा करने का इंतजाम किया। उन्होंने कहा, ‘‘सूर्या का यह संदेश मिलने के बाद मैं खुद को आने से नहीं रोक पाया। गोली खाई और कल यहां आ गया।’’ 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडSuryakumar Yadavसरफराज खानटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या