IND vs ENG, 1st Test: भारत के खिलाफ शतक जड़ जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्‍लेबाज

India vs England, 1st Test : भारत के खिलाफ चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने अपना शतक पूरा किया।

By अमित कुमार | Updated: February 5, 2021 16:23 IST2021-02-05T16:12:50+5:302021-02-05T16:23:32+5:30

IND vs ENG Joe Root is the first cricketer to score a century in his 98th 99th and 100th Test | IND vs ENG, 1st Test: भारत के खिलाफ शतक जड़ जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्‍लेबाज

जो रूट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsभारतीय स्पिन गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने काफी परेशानी हो रही है। जो रूट आसानी के साथ भारतीय स्पिनरों का सामना कर रहे हैं। जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में अपना 20वां शतक लगाया।

IND vs ENG, 1st Test: अपने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए जो रूट ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। जो रूट ने भारत के खिलाफ शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद टीम को संभालने का काम किया। रूट 166 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अपने 100वें मैच में शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया। इसके साथ जो रूट ने कुछ ऐसा किया जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था। 

जो रूट दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 98वां, 99वां और 100वें मुकाबले में लगातार शतक लगाया है। जो रूट से पहले कोई और बल्लेबाज यह कमाल नहीं कर सका है। यह जो रूट का भारत में दूसरा जबकि भारत के खिलाफ टेस्ट में पांचवां शतक है। रूट अभी शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

रूट ने चेन्नई टेस्ट से पहले भारत में कई शानदार पारियां खेली थी। रूट मौजूदा समय में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में काफी अच्छी पोजिशन पर हैं। रूट की बल्लेबाजी की बदौलत ही इंग्लैंड भारत पर हावी दिखाई पड़ रहा है। पहली पारी में 88 और 6 रन, मुंबई में 21 और 77 रन, मोहाली में 15 और 78 रन , विजाग में 53 और 25 रन, राजकोट में 124 और 4 रन तथा नागपुर में 70 तथा 20* रनों की पारी खेली थी। 

Open in app