IND vs ENG: रविंद्र जडेजा का बड़ा फैन इंग्लैंड के उपकप्तान, कहा- हमेशा अपनी टीम में रखूंगा

IND vs ENG: इंग्लैंड के आफ स्पिनर और उपकप्तान मोइन अली ने कहा कि रविंद्र जडेजा अद्भुत क्रिकेटर है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2021 21:59 IST2021-09-01T21:58:23+5:302021-09-01T21:59:31+5:30

IND vs ENG England's vice-captain Moeen Ali Big fan Ravindra Jadeja I will always keep it in my team | IND vs ENG: रविंद्र जडेजा का बड़ा फैन इंग्लैंड के उपकप्तान, कहा- हमेशा अपनी टीम में रखूंगा

कप्तानी या उपकप्तानी करना बड़ा सम्मान है और मैं काफी रोमांचित हूं।

Highlightsदुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है।आखिरी चरण में स्पिनरों की मददगार होगी। ओवल पर गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में टीम में बदलाव हो सकता है।

IND vs ENG: आर अश्विन के पहले तीन टेस्ट में बाहर रहने से मोइन अली थोड़े हैरान हैं लेकिन इंग्लैंड के आफ स्पिनर और उपकप्तान ने कहा कि अगर भारत एक ही विशेषज्ञ स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति पर कायम रहता है तो उनकी भी पसंद रविंद्र जडेजा ही होते।

जडेजा को बल्लेबाजी की वजह से अश्विन पर तरजीह दी गई लेकिन ओवल पर गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में टीम में बदलाव हो सकता है। मोइन ने चौथे टेस्ट से पहले कहा ,‘अश्विन के अभी तक नहीं खेलने से थोड़ा हैरान हूं। लेकिन मेरा मानना है कि जडेजा अद्भुत क्रिकेटर है और दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है।’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता। मुझे लगता है कि लाडर्स में जीतने के बाद भारत ने चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की रणनीति अपनाई और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे यकीन है कि अगले टेस्ट में अश्विन के नाम पर विचार किया जायेगा।’ 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2017 में ओवल पर हैट्रिक लगाने वाले मोइन ने कहा ,‘‘ मैं दोबारा हैट्रिक की उम्मीद नहीं कर रहा लेकिन उम्मीद है कि पिच से स्पिन को मदद मिलेगी । यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है और आखिरी चरण में स्पिनरों की मददगार होगी।’

लाडर्स टेस्ट के जरिये दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मोइन को नहीं लगता कि उनकी जगह टीम में पक्की हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि उपकप्तानी मिलना सम्मान की बात है ।। उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के लिये किसी भी प्रारूप में कप्तानी या उपकप्तानी करना बड़ा सम्मान है और मैं काफी रोमांचित हूं।’ 

Open in app