IND vs ENG: भारत के युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने कहा कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी से सीख लिया कि कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है और इसी से उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है।
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक लगाया और पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाकर भारत को 95 रन की बढ़त बना ली। राहुल ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था।
मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा।’ उन्होंने कहा ,‘कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है।
मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है।’ उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ यहां खेलना चुनौतीपूर्ण है। उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है। एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल है और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं। उन्हें खेलना आसान नहीं है।’’
इंग्लैंड की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किये: रोहित
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफल होने के लिए अपनी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं, जिसमें गेंद को शरीर के करीब खेलना और क्रीज का इस्तेमाल शामिल है। रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ हां, आपको काफी कुछ बदलना होता है और यह कुछ ऐसा जो मैंने भी किया है।
जब गेंद स्विंग होती है तो आपके खेल के बहुत सारे तकनीकी पहलू होते हैं जिसका आपको एक सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इन परिस्थितियों में खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आप मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा खुद को एक बल्लेबाज के रूप में चुनौती देते हैं। मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपनी तकनीक में भी कुछ बदलाव किये हैं। मैं क्रीज में ज्यादा हिलने-डुलने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बल्ले को शरीर के करीब रखते हुए जितना हो सके स्थिर रहने की कोशिश कर रहा हूं।’’ रोहित बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद पुल शॉट खेलने के कारण 36 रन पर आउट हो गये।
उन्होंने इस शॉट का बचाव करते हुए कहा कि अगर गेंद उनकी पहुंच में रही तो वह शॉट खेलेंगे। लोकेश राहुल के साथ पहले पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करने के बाद रोहित ओली रॉबिन्सन की शार्ट पिच गेंद पर अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो।
सैम कुरेन ने सीमारेखा के पास उनका कैच लपका। उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे आपने कहा कि यह मेरा पसंदीदा शॉट है, इसलिए मुझे शॉट खेलना है, हमें खेल के पहले घंटे में कोई खराब गेंद नहीं मिली और उनके गेंदबाज काफी अनुशासित थे।’’
मुझे शक था कि क्या कभी इंग्लैंड के लिये फिर खेल सकूंगा : रॉबिनसन
पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण निलंबन के बाद वापसी करके भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताते हुए कहा कि उन्हें शक था कि क्या वह कभी भारत के लिये दोबारा खेल सकेंगे ।
ओली के एक दशक पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण उन पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगा था । इनमें से तीन मैचों से वह बाहर रह चुके हैं लेकिन उनकी माफी के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है । उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘एक समय था जब मैं अपने वकीलों से बात कर रहा था और हमें लग रहा था कि मैं इंग्लैंड के लिये फिर नहीं खेल सकूंगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ साल में मैं 30 वर्ष का हो जाऊंगा और मेरी जगह कोई और ले लेगा । मुझे अपने कैरियर को लेकर संदेह हुआ लेकिन खुशी है कि आज सब कुछ अच्छा रहा ।’’ उस दौर के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘वह क्रिकेट में मेरे सबसे कठिन कुछ सप्ताह थे । शायद मेरी जिंदगी में ।इसका मुझ पर ही नहीं बल्कि परिवार पर भी असर पड़ा ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उस घटना से काफी परिपक्व हो गया हूं ।मैने बहुत कुछ सीखा है । मैं एक पिता भी हूं और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ पेश आने की कोशिश करता हूं ।’’