IND vs ENG, 4th Test: सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया, 17 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बाहर, रांची टेस्ट से पहले बड़ा झटका, कैसा होगा प्लेइंग इलेवन, जानें

IND vs ENG, 4th Test: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को भारतीय टेस्ट टीम से ‘ रिलीज (विश्राम के लिए टीम बाहर करना) ’ कर दिया गया, जबकि सीनियर बल्लेबाज लोकेश राहुल शुक्रवार से रांची में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे मैच के लिए पूर्ण फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 21, 2024 01:51 PM2024-02-21T13:51:59+5:302024-02-21T13:55:09+5:30

IND vs ENG, 4th Test 17 wickets pace ace Jasprit Bumrah kl rahul out Mukesh Kumar in fourth Test against England India squad for 4th Test confirmed BCCI  Bumrah leading wicket-taker in series with 17 scalps return final Test | IND vs ENG, 4th Test: सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया, 17 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बाहर, रांची टेस्ट से पहले बड़ा झटका, कैसा होगा प्लेइंग इलेवन, जानें

file photo

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद में शुरुआती मैच में हार के बाद वापसी करते हुए भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।अंतिम टेस्ट के लिए टीम में वापसी की संभावना है।मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं।

IND vs ENG, 4th Test: भारतीय टीम को रांची टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ कठिन चुनौती है। 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने कहा कि तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह और मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से रांची में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारत तेज गेंदबाज बुमराह के बिना होगा। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल सीरीज के पहले टेस्ट में लगी चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे। राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं। सीरीज में 17 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह की अंतिम टेस्ट के लिए टीम में वापसी की संभावना है। हैदराबाद में शुरुआती मैच में हार के बाद वापसी करते हुए भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

बुमराह को उनके कार्यभार प्रबंधन के तहत टीम से रिलीज किया गया है। वह तीन मैचों में 17 विकेट के साथ टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी। राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स (दाहिने जांघ की मांसपेशियों) में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ रांची में होने वाले चौथे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। मौजूदा श्रृंखला की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट मैचों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच लोकेश राहुल चौथे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है।’’ राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रांची में टीम से जुड़ गए हैं। कर्नाटक के साथी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने प्रभावशाली प्रथम श्रेणी फॉर्म के दम पर पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनाई।

आगामी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बुमराह को यह आराम उनके कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, जिसमें आईपीएल अभियान के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप भी शामिल है। बुमराह ने पहले तीन टेस्ट के दौरान 80.5 ओवर फेंके हैं। उनके अनकैप्ड साथी आकाश दीप टीम में तीसरे सीमर हैं।

Open in app