फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का यह ओपनर, 10 पारियों के बाद लगाई हाफ सेंचुरी

टीम इंडिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया एकमात्र प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा।

By सुमित राय | Updated: December 1, 2018 13:36 IST

Open in App

टीम इंडिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया एकमात्र प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। भारत की ओर से पहली पारी में पांच बल्लेबाजों में अर्धशतक लगाया, लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर फेल हुए और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और मुरली विजय के साथ मिलकर 109 रनों की साझेदारी की।

पहली पारी में 186 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में केएल राहुल और मुरली विजय ने शानदार शुरुआत दिलाई। केएल राहुल ने 98 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली, वहीं मुरली विजय ने 132 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 129 रन बनाए।

केएल राहुल की 62 रनों की ये पारी इसलिए भी शानदार है, क्योंकि वो काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। राहुल की पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो उनके बल्ले से 62, 3, 14, 13, 17, 26*, 16, 4, 33*, 0 और 66 रन है।

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच की दूसरी पारी में मुरली विजय (129) और केएल राहुल ने दमदार पारी खेली। भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 544 रन बनाए और 186 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 221 रन बनाए।

टॅग्स :केएल राहुलभारत Vs ऑस्ट्रेलियामुरली विजय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या