IND vs BAN: भारत दौरे से हटे तमीम इकबाल, टी20 टीम में इन्हें मिला मौका

By भाषा | Updated: October 26, 2019 15:56 IST

Open in App

बांग्लादेश के सीनियर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बच्चे के जन्म के लिये पत्नी के साथ रहने के कारण भारत के आगामी दौरे से हटने का फैसला किया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तीन नवंबर से दिल्ली में शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये इकबाल की जगह बांये हाथ के इमरूल कायेस को शामिल किया। बांग्लादेश को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं जो इंदौर में 14 से 18 नवंबर और कोलकाता में 22 से 26 नवंबर तक होंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, ‘‘तमीम पसली की चोट से भी उबर रहे हैं, उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने बीसीबी को सूचित किया था कि वह पत्नी के साथ रहने के लिये कोलकाता में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। इसलिये उन्होंने बच्चे के जन्म तक पत्नी के साथ रहने का फैसला किया।’’ मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेडिन ने कहा, ‘‘तमीम ने हमें पहले सूचित किया था कि वह कोलकाता में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। अब वह आगामी हफ्तों के लिये अपनी पत्नी के साथ रहेंगे। ’’

बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है: साकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सन्नी, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमतमीम इकबाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या