Ind vs Ban: रोहित शर्मा ने 6 छक्के और 6 चौके जमाकर बनाए 85 रन, अकेले ही बना डाले ये 5 रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में 85 रनों की पारी खेली और अकेले ही 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

By सुमित राय | Published: November 08, 2019 9:01 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने अकेले ही पांच रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। बांग्लादेश से मिले 154 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4.2 ओवर शेष रहते दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत में रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को आसान जीत दिलाई। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली और अकेले ही पांच रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

रोहित शर्मा ने सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा इस मैच में 72 रन बनाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर दूसरे बल्लेबाज बन गए। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 257 पारियों में 8556 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 307 पारियों में 8406 रन बना चुके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद सुरेश रैना के खाते में 303 पारियों में 8392 रन हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिखर धवन (248 पारियों में 7104) और पांचवें नंबर पर एमएस धोनी (283 पारियों में 6621 रन) हैं।

रोहित ने 6 छक्के ठोककर रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इस मैच में 6 छक्के लगाए और इस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में कुल मिलाकर 66 छक्के लगाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह रिकॉर्ड लगातार तीसरे साल बनाया है। इससे पहले वे 2017 और 2018 में भी एक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।

ब्रेंडन मैकुलम के छक्कों की बराबरी

रोहित शर्मा ने इस मैच में 6 छक्के लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम की बराबरी कर ली। रोहित और मैकुलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 398 छक्के लगाए हैं और वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 534 छक्के लगाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के जमाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

85 रनों की पारी के साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 मैचों में 450 रन बनाए हैं। रोहित से पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज हैमिल्टन मसकद्जा ने 377 और कुसल परेरा ने 365 रन बनाए थे।

रोहित का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच

यह रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था और वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले व दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। रोहित से पहले सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक ने ही 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेला है। शोएब मलिक ने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने इसके साथ ही पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं। रोहित के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 एमएस धोनी (98 मैच) ने खेले हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs बांग्लादेशसुरेश रैनाविराट कोहलीब्रैंडन मैकलमक्रिस गेलशाहिद अफरीदीशोएब मलिकभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या