Ind vs Ban: बांग्लादेश ने भारत को हराया, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, जानें क्या है इसकी सच्चाई

बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों के लिए अगले महीने भारत का दौरा करेगा।

By सुमित राय | Updated: October 17, 2019 13:14 IST2019-10-17T13:13:05+5:302019-10-17T13:14:33+5:30

Ind vs Ban: Bangladesh Defeat India, heavily treding on Social Media | Ind vs Ban: बांग्लादेश ने भारत को हराया, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, जानें क्या है इसकी सच्चाई

टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलना है।

Highlightsभारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'बांग्लादेश ने भारत को हराया' ट्रेंड कर रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलना है। जबकि सीरीज शुरू होने से 15 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया, जिसमें लिखा था, 'बांग्लादेश ने भारत को हराया।'

हाल ही में कोलकाता में बांग्लादेश और भारत की फुटबॉल टीमों के बीच खेले कए फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालिफायर मैच से जोड़कर देखा, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था। कई फैंस ने इसी से जोड़कर बांग्लादेश की चाल समझ ली, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर एक वीडियो जारी किया और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर 'बांग्लादेश ने भारत को हराया' ट्रेंड वायरल हो रहा है।

वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 'चिड़िया उड़' खेल रहे, जो बच्चों में काफी प्रचलित है। इस खेल में एक व्यक्ति किसी पक्षी का नाम बोलता है और प्रतिद्वंद्वी को पक्षी का नाम सुनकर उंगली उठानी पड़ती है। यदि खिलाड़ी पक्षी के अलावा किसी अन्य नाम से कहता है और प्रतिद्वंद्वी अपनी उंगली उठाता है, तो वह खेल से बाहर हो जाता है।

सहवाग यह खेल, एनिमेटेड क्रिकेट बॉल के साथ एक खेल खेल रहे हैं और बॉल ने बांग्लादेश का कैप लगा रखा है, जबकि सहवाग के पास एक एनिमेटेड बैट है। खेल शुरू होने से पहले गेंद स्लेजिंग शुरू कर देती है और कहती है, 'बांग्लादेश गिल्ली उड़ा देगा तेरा।' इस पर बैट जवाब देता है, 'अच्छा।'

इसके बाद गेंद सहवाग को तैयार होने के लिए कहती है और फिर चिड़िया का नाम लेती, जिसपर सहवाग सही तरीके उंगली उठाते हैं। जब गेंद कोहली का नाम लेती है तो सहवाग अपनी उंगली उठा लेते हैं और गेंद खुशी से उछलने लगती है और कहती है, 'अय, कोहली को उड़ा दिया।'

इसके बाद सहवाग ने झुंझलाते हुए कहा, 'यहां पर इतना उड़ रहा है, अगर टी20 में पहली बार जीत लिया तो पता नहीं क्या करेगा यार।'

बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों के लिए अगले महीने भारत का दौरा करेगा। टी20 सीरीज तीन नवंबर से शुरू होगी, जिसके बाद पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से इंदौर में जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

Open in app