Ind vs Ban, 2nd T20I: इस भारतीय गेंदबाज ने लगातार 7 गेंदों पर दिए 7 चौके, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लताड़ा

खलील अहमद ने लगातार 7 गेंदों में 7 चौके दे दिए और इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

By सुमित राय | Updated: November 7, 2019 20:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देखलील अहमद ने लगातार 7 गेंदों में 7 चौके दे दिए।फैंस ने खलील अहमद को जमकर लताड़ा और जमकर मीम शेयर किए।

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने लगातार 7 गेंदों में 7 चौके दे दिए और इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। फैंस ने खलील अहमद को जमकर लताड़ा और जमकर मीम शेयर किए।

दरअसल, खलील अहमद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए और लगातार तीन गेंदों पर चौके दिए। जबकि पहले टी20 में उन्होंने 19वां ओवर डाला था और आखिरी चार गेंदों पर चार चौके दिए थे। इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 7 गेंदों पर उन्होंने 7 चौके दे दिए।

बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे चल रही है। बांग्लादेश ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट के हराया था। टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में हर हाल में जीत चाहिए।

टॅग्स :खलील अहमदभारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या