IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने 2001 में मैथ्यू हेडन के बाद पहली बार किया ऐसा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

ख्वाजा ने मैच के दूसरे दिन शानदार 150 रन जड़े। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऐसा कारनामा साल 2001 में मैथ्यू हेडन ने किया था। उस्मान ख्वाजा 2001 में मैथ्यू हेडन के बाद 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बने।

By शिवेंद्र राय | Published: March 10, 2023 1:44 PM

Open in App
ठळक मुद्दे ख्वाजा ने मैच के दूसरे दिन शानदार 150 रन जड़ेउस्मान ख्वाजा अब भी 171 रन बनाकर क्रीज पर हैंख्वाजा अब तक 400 से ज्यादा गेंदें खेल चुके हैं

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। ख्वाजा ने मैच के दूसरे दिन शानदार 150 रन जड़े। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऐसा कारनामा साल 2001 में मैथ्यू हेडन ने किया था। उस्मान ख्वाजा 2001 में मैथ्यू हेडन के बाद 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बने।

भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में  150 रन के आंकड़े को पार करने वाले ख्वाजा केवल चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जिम बर्क, ग्राहम यलोप, ग्राहम यलोप ऐसा कर चुके हैं। भारत में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम है जिन्होंने साल 2001 में 203 रन बनाए थे। 

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मैच के पहले ही दिन शतक जड़ा था। ऐसा करके ख्वाजा 12 टेस्ट और 13 वर्षों के बाद भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज बने। आखिरी बार 2010-11 में बेंगलुरु में मार्कस नॉर्थ ने यह कारनामा किया था। उस्मान ख्वाजा का ये 14वां टेस्ट शतक था। उनके नाम अर्धशतक हैं।

आज के मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 7 विकेट पर 392 रन बना लिये थे। उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरन ग्रीन ने भी शानदार शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन का पहला झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। ग्रीन 170 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट किया और थोड़ी ही देर बाद स्टार्क को भी आउट कर के भारत की वापसी कराई।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब भी 171 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ख्वाजा अब तक 400 से ज्यादा गेंदें खेल चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को भी करिश्माई पारी खेलनी होगी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाउस्मान ख्वाजारविचंद्रन अश्विनरोहित शर्माऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या