IND vs AUS: भारतीय स्पिनर्स से निबटने के लिए एश्टन टर्नर का 'खास' प्लान, खुद ही कर दिया खुलासा

‘‘आईपीएल में मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। मैं पहली गेंद पर आउट हो गया लेकिन मैने काफी कुछ सीखा। यहां हालांकि माहौल एकदम अलग है और मैं खुशकिस्मत हूं कि फिर आस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया। मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा।’’

By भाषा | Updated: January 13, 2020 19:21 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने सोमवार को कहा कि उपमहाद्वीप की पिचों पर भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिये डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का तरीका अपनाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर सभी तीनों वनडे खेलने वाले टर्नर ने मोहाली में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों की धुनाई करते हुए 84 रन बनाये थे। 

टर्नर ने मंगलवार को पहले वनडे से पूर्व कहा, ‘‘उस श्रृंखला से विश्व स्तरीय टीम और गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा । इससे मुझे लगा कि मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने अच्छा खेल सकता हूं।’’ 

स्मिथ और वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में रखने वाले टर्नर ने कहा, ‘‘मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतना अनुभव नहीं था। मैने इन दोनों से सीखने की कोशिश की क्योंकि ये दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं।’’ 

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में स्मिथ के साथ बिताये कुछ सप्ताह उनके लिये सीखने वाले रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुशकिस्मत हूं कि राजस्थान रायल्स टीम में स्मिथ के साथ आईपीएल में कुछ समय बिताया। मैने नेट्स पर उसे बल्लेबाजी करते देखा और भारत में उसके खेलने का तरीका सीखने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डेविड वॉर्नर दुनिया भर में सफल रहे हैं लेकिन भारत और आईपीएल में उनका कमाल का रिकॉर्ड है।’’ 

टर्नर ने कहा ,‘‘आईपीएल में मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। मैं पहली गेंद पर आउट हो गया लेकिन मैने काफी कुछ सीखा। यहां हालांकि माहौल एकदम अलग है और मैं खुशकिस्मत हूं कि फिर आस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया। मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा।’’

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियास्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या