IND vs AUS: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, पुजारा अर्धशतक से चूके, चायकाल तक भारत ने बनाए 2 विकेट पर 188 रन

फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों की नजर टेस्ट मैच की पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है। समाचार समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 102 रन और विराट कोहली शून्य पर नाबाद हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: March 11, 2023 2:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन गिल ने जड़ा शतकचेतेश्वर पुजारा अर्धशतक से चूकेभारत का स्कोर चायकाल तक 2 विकेट पर 188 रन

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। मुश्किल परिस्थितियों में खेलते हुए गिल ने 194 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टेस्ट मैचों में ये गिल का दूसरा शतक है। दांए हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब भी 102 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।  

अहमदाबाद में खेला जा रहा ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अहम है। भारत अगर अहमदाबाद टेस्ट जीत जाता है तो सीधा क्वालीफाई कर जाएगा।  अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने की स्थिति में देखना होगा कि श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 से न जीते। अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होता है और श्रीलंका भी सीरीज हार जाता है या बराबर करता तो भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।

हालांकि फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों की नजर टेस्ट मैच की पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है। समाचार समाचार लिखे जाने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 102 रन और  विराट कोहली शून्य पर नाबाद हैं।  रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें मैथ्यू कुह्नेमैन ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया। तीसरे दिन का दूसरा सत्र समाप्त होने से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। 

पुजारा को टॉड मर्फी ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पुजारा अर्धशतक से चूक गए और 121 गेंदों में तीन चौके की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने शुभमन के साथ दूसरे विकेट के लिए 248 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाशुभमन गिलचेतेश्वर पुजाराविराट कोहलीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या