Highlightsकप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की विस्फोट पारी खेलीन्होंने 19 गेंदों में 50 रन बनाए, इस टी20 विश्वकप में यह सबसे तेज अर्धशतक हैमैच के दौरान वह टी20आई में 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं
IND vs AUS, T20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली। इस तूफानी पारी में हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ऐसी धुलाई कि वे इस भारतीय बल्लेबाज के सामने पानी मांगते नजर आए। शुरुआत से ही भारतीय कप्तान आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की विस्फोट पारी खेली। उन्होंने कंगारू टीम के सभी गेंदबाजों को जमकर धुलाई की। रोहित ने अपनी इस तूफानी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए। बारहवां ओवर डाल रहे मिचेल स्टार्क ने अपनी दूसरी गेंद में रोहित शर्मा को बोल्ड कर, उनके बल्ले को खामोश किया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में थोड़ी खुशी महसूस हुई।
इससे पहले उन्होंने 19 गेंदों में 50 रन बनाए। इस टी20 विश्वकप में यह सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वह पांचवें बल्लेबाज बन हैं, जिन्होंने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा ने पांचवां ओवर डाल रहे पैट कमिंस की आखिरी गेंद में एक रन दौड़कर अपना पचासा पूरा किया।
इसी मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। मैच के दौरान वह टी20आई में 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने एक खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची में अपनी बढ़त को बढ़ाया, मार्टिन गुप्टिल के 173 छक्कों के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
इसी पारी के दौरान, भारतीय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (40) और जोस बटलर (43) को पीछे छोड़ते हुए T20 विश्व कप के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। बता दें कि इस मुकाबले में रोहित के आउट होने से पहले भारत ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे।
विराट कोहली बिना खाता खोले ही दूसरे ओवर में हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद रिषभ पंत 15 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के शिकार बने। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।