IND Vs AUS: वनडे सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर हैं ये रिकॉर्ड, 17 मार्च से शुरू होगी सीरीज, जानिए कार्यक्रम

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 271 वनडे मुकाबले में 57.7 की औसत से कुल 12809 रन बनाए हैं। 13000 रन पूरे करने के लिए कोहली को केवल 191 रनों की जरुरत है। कोहली ऐसा कर पाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 15, 2023 5:32 PM

Open in App
ठळक मुद्दे17 मार्च से मुंबई में शुरू होगी वनडे सीरीजविराट कोहली के पास बड़ा मौका13000 वनडे रन से सिर्फ 191 रन दूर हैं कोहली

नई दिल्ली: चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 मार्च से वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे। तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे।  बीसीसीआई ने बताया कि पारिवारिक कारणों से वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। दूसरे मैच से रोहित शर्मा वापसी करेंगे। हार्दिक उपकप्तान बनाए गए हैं।

इस सीरीज में विराट कोहली एक मील का पत्थर छू सकते हैं। दरअसल विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 271 वनडे मुकाबले में 57.7 की औसत से कुल 12809 रन बनाए हैं। 13000 रन पूरे करने के लिए कोहली को केवल 191 रनों की जरुरत है। कोहली ऐसा कर पाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे।

इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं और अगर विराट इस सीरीज में सिर्फ 82 रन बना लेते हैं तो विराट पोंटिंग के 2164 रन को पीछे छोड़ देंगे,अभी विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे में 2083 रन दर्ज हैं।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। सभी मैच डे-नाइट होंगे और दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। 

वनडे सीरीज के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट को टीम में चुना गया है। ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में टीम के पास दो विकेटकीपर होंगे। हार्दिक, शार्दुल, सिराज, उमरान मलिक और उनादकट तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर, जडेजा, चहल, कुलदीप और वाशिंदटन सुंदर के पास होगी। पहले मैच में रोहित नहीं होंगे इसलिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ईशान किशन और शुभमन गिल के पास ही होगी। 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीसचिन तेंदुलकररिकी पोंटिंगहार्दिक पंड्याबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या