IND vs AUS: फिरकी में फंसे भारतीय खिलाड़ी, 13 बार लियोन ने पुजारा को आउट कर रिकॉर्ड बनाया, यहां देखें टॉप-4 लिस्ट

IND vs AUS: तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर मेजबान टीम की वापसी की उम्मीद जगाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 02, 2023 4:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की बढ़त हासिल की।टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके हैं और केवल 75 रन की लीड है।  नाथन लियोन ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह से फंस गए। नाथन लियोन की गेंद को समझ नहीं सके। लियोन ने तीसरे टेस्ट मैच में 64 रन देकर 8 विकेट झटके। तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी विकेट फेंक कर चलते बने। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। 

भारत में विदेशी खिलाड़ी का प्रदर्शनः सर्वश्रेष्ठ आंकड़े-

10/119 एजाज पटेल मुंबई 2021/22

8/50 नाथन लियोन बेंगलुरु 2016/17

8/64 लांस क्लूजनर कोलकाता 1996/97

8/64 नाथन लियोन इंदौर 2022/23 *।

नाथन लियोन ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में 13 बार चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी गेंदबाज को आउट किए जाने का सर्वाधिक मामला है। लियोन ने आजिंक्य रहाणे को 10, पूर्व कप्तान विराट कोहली को 7 और कप्तान रोहित शर्मा को 8 बार आउट कर चुके हैं। 

भारत तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को यहां दूसरी पारी में 163 रन ही बना सका जिससे ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रन की बढ़त हासिल की थी।

तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर मेजबान टीम की वापसी की उम्मीद जगाई। ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम 163 पर आऊट हो गई और केवल 75 रन की लीड है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन बनाने है।

भारत पिछले 10 साल में स्वदेश में सिर्फ दो टेस्ट गंवाया है। भारतीय टीम बुधवार को पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर सिमट गई थी।खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल (05) एक बार फिर नाकाम रहे। नाथन लियोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। लियोन ने इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12) को पगबाधा किया।

रविंद्र जडेजा (07) भी चाय के विश्राम से ठीक पहले लियोन की गेंद पर पगबाधा हो गए। मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा नहीं दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस का सहारा लेने पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उमेश और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआईइंदौरचेतेश्वर पुजारा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या