IND vs AUS: विराट कोहली बने सभी फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान, धोनी को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 20, 2020 10:54 AM

Open in App

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कोहली अब सभी फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। कोहली ने 199 पारियों में 11208 रन बनाए हैं। इस मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं, जिन्होंने 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे।

सभी फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान- 

11208 विराट कोहली (199 पारी) 

11207 महेंद्र सिंह धोनी (330) 

8095 मोहम्मद अजहरुद्दीन (230) 

7643 सौरव गांगुली (217)

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

भारत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे शानदार वापसी करते हुए राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में 36 रनों की जीत के साथ सीरीज में वापसी की थी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएमएस धोनीसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या