IND vs AUS: आखिर कौन थे जॉनी मुलाघ? जिनके नाम पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' को दिया जाएगा मेडल

क्रिसमस के अगले दिन छुट्टी रहती है और लोग एक दूसरे के घरों मे जाकर उन्हें गिफ्ट 'बॉक्स; देते हैं। इसलिए इस दिन को 'बॉक्सिंग डे' कहा जाता है। इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' मैच कहा जाता है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 21, 2020 11:56 IST2020-12-21T11:45:22+5:302020-12-21T11:56:25+5:30

IND vs AUS: Know about Johnny Mullagh, 2nd Test player of the match medal to honour aboriginal cricketer | IND vs AUS: आखिर कौन थे जॉनी मुलाघ? जिनके नाम पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' को दिया जाएगा मेडल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' को ये खास मेडल दिया जाएगा।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत।'प्लेयर ऑफ द मैच' को दिया जाएगा जॉनी मुलाघ के नाम पर खास मेडल।विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे मुलाघ।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर शृंखला में 1-0 से लीड बना रखी है। अब 26 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला शुरू होना है, जिसे 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' के नाम से जाना जाएगा। इस मैच में खास बात ये रहेगी कि मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' को एक खास मेडल से नवाजा जाएगा, जो जॉनी मुलाघ के सम्मान में होगा।  

कौन थे जॉनी मुलाघ?

दरअसल 13 अगस्त 1841 को जन्मे जॉनी मुलाघ का असली नाम उनारिमिन था, जो विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे, जिनकी अगुवाई में साल 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था।

जॉनी मुलाघ ने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे और लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाए थे। मुलाघ ने 1877 ओवर भी किए थे, जिसमें से 831 ओवर मेडन थे तथा 10 की औसत से 245 विकेट लिए। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई और चार स्टंपिंग की। 14 अगस्त 1891 को मुलाघ ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर दी जानकारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह टीम अंतर्राष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी।’’  

विराट कोहली के बगैर उतरेगी टीम इंडिया

पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय टीम 21.2 ओवर में महज 36 रन पर सिमट गई थी, जो टेस्ट इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर रहा। चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गई है। भारत क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली शेष मुकाबलों में टीम के साथ नहीं रहेंगे।

Open in app