IND vs AUS: तीसरे वनडे मैच के दौरान पुलिस का बड़ा पर्दाफाश, 11 लोगों की गिरफ्तारी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 20, 2020 13:21 IST

Open in App

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान पुलिस ने सट्टेबाजों के रैकेट का पर्दफाश किया है। इस दौरान इसमें संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मुकाबले पर करीब 2 करोड़ का सट्टा लगाया गया था। पुलिस ने मौके से 70 मोबाइल फोन, 2 टीवी सैट, रजिस्टर और 7 लैपटॉप बरामद किए हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदिल्लीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या